बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- सूफिया-ए-हिंद ने लोगों को शांति और सद्भाव का दिया संदेश चांदपुरा दरगाह पर मना 550वां सालाना उर्स मुबारक फोटो : चांदपुरा उर्स : बिहारशरीफ चांदपुरा स्थित सूफी हजरत सय्यद फरीद उद्दीन तुवैला बख्श चिश्ती रहमतुल्लाह की दरगाह पर 550वां सालाना उर्स मुबारक में शामिल लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के चांदपुरा स्थित सूफी हजरत सय्यद फरीद उद्दीन तुवैला बख्श चिश्ती रहमतुल्लाह की दरगाह पर 550वां सालाना उर्स मुबारक मना। इसके माध्यम से लोगों ने सूबे व जिला के लिए अमन चेन के लिए दुआ की। सूफिया ए हिंद के प्रतिनिधियों ने लोगों को शांति और सद्भाव का पैगाम दिया। बिहार शरीफ। बिहार राज्य के नालंदा के जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में, विख्यात सूफ़ी बुजुर्ग, हजरत सय्यद फरीद उद्दीन तुवैला बख्श चिश्ती रहमतुल्लाह का चांदपुरा स्थित दरगाह पर 550व...