हापुड़, सितम्बर 24 -- कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरोधन निवासी युवक सू्फियान हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत तीन हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कोर्पियो कार, घटना में प्रयुक्त दो डंडे, मृतक का पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो भी बरामद किए हैं। हत्याकांड में पिछले दिनों पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सिरोधन निवासी इसरार ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि चार सितंबर को उसके पुत्र सूफियान (20 वर्षीय) को गांव का ही तुषार अपने साथ ले...