सिमडेगा, दिसम्बर 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के खैरनटोली स्कूल मुहल्ला मैदान में आयोजित प्रथम सूफियान ख़ान स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को तीन मैच खेले गए। जिसमें बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए जेएएससी राउरकेला सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। सोमवार को मैच का उद्घाटन हाजी मुमताज और समी आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच जेएएससी राउरकेला और गोप 11 खूंटी के बीच खेला गया। जिसमें जेएएससी राउरकेला ने जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच काल भैरव बनाम न्यू 11 राउरकेला के बीच खेला गया। जिसमे काल भैरव ने जीत हासिल की। जिसके बाद तीसरा मैच जेएएससी राउरकेला और काल भैरव के बीच सेमीफाइनल के लिए खेला गया। जिसमे जेएएससी राउरकेला जीत कर अपना सेमीफाइनल में जगह पक्का किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...