भागलपुर, जुलाई 13 -- सुल्तानगंज। श्रावणी मेला के दूसरे दिन नमामि गंगे घाट सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर बिहार की एक मात्र सूफियाना बैंड अंग हेरिटेज एंटरटेनमेंट,भागलपुर के द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम संयोजन तबला वादक अनुमेह मिश्रा ने किया। गायक गजेन्द्र मिश्र व मनोज माही, गायिका अर्पण पाण्डेय एवं शांति कुमारी की गायकी ने उपस्थित कांवरियों को झूमने को विवश कर दिया। समन्वयक अजय अटल ने बताया कि गीत मेरे शंकरा..., मेरे भोलेनाथ..., हाथी न घोड़ा न कौनो सवारी..., हमार जोगिया हो..., बम बम बोल रहा है..., की प्रस्तुति ने कांवरिया को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में उद्घोषक डॉ. विजय कुमार मिश्र थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...