बागपत, फरवरी 11 -- सूप गांव में एक सप्ताह से लापता युवती का शव सोमवार को तालाब में मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मोर्चरी भिजवा दिया। घटनास्थल पर एसपी ने मौका मुआयना किया। कई दिनों से लापता युवती के पिता ने थाने में गांव के ही एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। सूप निवासी रुकसार 19 वर्ष गत तीन फरवरी की रात 11 बजे अचानक घर से लापता हो गईं थी। घर में नहीं दिखने पर परिजनों ने रातभर उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। युवती के पिता जमील ने गांव के ही एक युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को युवती के घर से 200 मीटर दूर स्थित तालाब में ग्रामीणों को युवती का शव दिखाई पड़ा। शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामी...