मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर चले जनपद बागपत तहसील बड़ौत के गांव सूप के रहने वाले सोनू पुत्र प्रकाश कोरोना में अपनी पुत्री तीन वर्षीय छवि की मौत से बहुत दुखी है। वह अपनी पुत्री छवि को उन पेड़ों में देखता है जिसको कई वर्षों से सींचने में लगा है। सोनू पर्यावरण बचाओ और पेड़ लगाओ का संदेश देने के लिए हरिद्वार से कांवड़ उठाया है। सुबह -शाम पानी देकर देखा है। उसी से उसने प्रेरणा लेकर वह यह झांकी पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ पर हरिद्वार से जल लेकर चला है। सोनू के अनुसार जब कोरोना चल रहा था, उनकी तीन वर्षीय पुत्री को ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई थी। उसमें वह टूट गया था। बहुत दुखी हुआ था और अपनी पुत्री को मरती हुई देखा था। तभी उसने प्रतिज्ञा कर ली थी कि वह पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाएगा और उसने कई हजार पेड़ अब तक बागपत बड़ौत में ल...