मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ। शहर में अलग-अलग स्थानों पर चल रही रामलीलाओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को जिमखाना, भैंसाली मैदान, बाबा मनोहरनाथ मंदिर, रजबन रामलीला मैदान और जेलचुंगी रामलीला मैदान में कलाकारों ने मंचन से सभी का मन मोह लिया। जिमखाना मैदान में श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के तत्वावधान में चल रही रामलीला में सूपर्णखा नाक छेदन, खर दूषण वध, पंचवटी लीला, मर्यादा पुरुषोत्तम की झलक और रावण द्वारा शिव पूजन का मंचन किया गया। उद्धघाटन गुरप्रीत सिंह शेखो और पूजन ऋषि अग्रवाल ने किया। इसके बाद लीला शुरू हुई। सूपर्णखा प्रभु श्रीराम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखती है। श्रीराम उसे लक्ष्मण के पास भेज देते हैं। लक्ष्मण ने भी प्रस्ताव ठुकरा दिया। इससे क्रोधित होकर सूपर्णखा अपने असली राक्षसी रूप में प्रकट हुई तो मा...