झांसी, फरवरी 14 -- झांसी (समथर), संवाददाता समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला लोहियाना में कुंभ नहाने गए परिवार के सूने मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। ताले तोड़कर घर में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान समेटकर चंपत हो गए। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला लोहियाना निवासी विनोद नाई का परिवार सहित पिछले दिनों कुंभ स्नान को प्रयागराज गए थे। मकान सूना था। बीती देर रात बदमाशों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने अलमारी-सूटकेस के लॉक चटकाए। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य माल लेकर चंपत हो गए। शक्रवार को जब विनोद घर पहुंचे और ताला टूटा देखा तो दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान् अस्त-व्यस्त पड़ा था। बक्सा गोदरेज के फाटक खुले पड़े। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे। चोरी की खबर स...