झांसी, जनवरी 30 -- झांसी, संवाददाता ककरबई थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव डुमरई में परिवार सहित कुंभ स्नान को प्रयागराज गए ग्रामीण के सूने मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। ताले तोड़कर घर में घुसे चोर सोने-चांदी के लाखों रुपए जेवरात-नगदी समेटकर चंपत हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव डुमरई निवासी हरनारायन सिंह उर्फ सोनू बेटा रघुवीर सिंह मौनी अमावस्या पर परिवार सहित कुंभ नहाने प्रयागराज गए थे। मकान सूना था। तभी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुस चोरों ने अलमारी-सूटकेस के लॉक तोड़े। उसमें रखे सोने के हार,अंगूठी, झुमकी, चूड़ी, पैंडिल, नथ सहित सोने व चांदी के अन्य लाखों के जेवरात और 25000 नगद रुपए, एक मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार को तड़के चार बजे जब वह घर पहुंचे तो अंदर के कमरे के ताले टू...