कौशाम्बी, जून 29 -- इलाके के गौसपुर कटहुला निवासी मुकेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर दी है कि वह एयरपोर्ट के नजदीक मोहिनी चौराहे पर मकान का निर्माण करा रहा है। शनिवार की रात निर्माणाधीन मकान में ताला बंद करके घर चला गया। रविवार की सुबह आया तो मकान का ताला टूटा था। कुंडी तोड़कर भीतर घुसे चोर जेनरेटर, प्लाई व अन्य निर्माण सामग्री उठा ले गए। प्रयागराज एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...