कौशाम्बी, मई 1 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जीवनगंज गांव की आशा देवी पत्नी स्व. भान प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को वह बच्चों के साथ पानी लगाने खेतों की ओर गई थी। शाम को लौटकर आई तो देखा कि घर पर लगा टीन शेड हटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा था। भीतर घुसकर चोर आलमारी में रखा तीन हजार रुपया नकद व लगभग 10 हजार रुपया कीमत का गहना उठा ले गए थे। गृहस्वामिनी ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...