संभल, जनवरी 10 -- थाना क्षेत्र के गांव नगला चतुर्भानपुर में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए कपड़े और पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार में हड़कंप मच गया। गांव निवासी रामपत परिवार सहित हरियाणा में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। शुक्रवार को जब वह गांव स्थित अपने घर लौटा तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखने पर संदूक और अलमारी में रखे कपड़े व पीतल के बर्तन गायब थे। पीड़ित ने मामले की जानकारी धनारी थाना पुलिस को देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...