देवरिया, जनवरी 25 -- मझौलीराज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज उपनगर के वार्ड संख्या 13 चौबे टोला में चोरों ने सूने मकान को निशाना बना लिया। सीढ़ी के रास्ते घर मे घुस कर कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखें आलमारी व बॉक्स से नगदी रुपये समेत सोने चांदी के लाखों के आभूषणों व समान चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई हैं। मझौलीराज के वार्ड संख्या 13 निवासी राणा प्रताप सिंह पुत्र स्व. भगवती सिंह वर्तमान में सूरत (गुजरात) में रहते हैं। उन्होंने अपना मकान किराए पर बंगाल निवासी डॉक्टर सत्यजीत मलिक को दे रखा था। बताया जा रहा है कि किराएदार डॉक्टर सत्यजीत मलिक भी करीब 15 दिन पूर्व बंगाल चले गए थे, जिसके बाद से मकान पूरी तरह खाली था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर घर में...