कानपुर, नवम्बर 27 -- बीती रात्रि सूने पड़े घर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखी सेफ व बक्सा से करीब 25 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात सहित 62 हजार की नगदी चुरा ले गये । घरवाले जब बीती रात्रि शादी समारोह से लौटकर घर आये तो ताला टूटा देख होश उड़ गये। सूचना 112डायल पुलिस सहित थाना पुलिस को दी। इसपर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जाकर घटनास्थल का निरीक्षण व जांच कार्रवाई शुरु की है। थाना मंगलपुर के कस्बा झींझक वार्ड नंबर एक गांधीनगर निवासी सीमा देवी पत्नी स्व. योगेन्द्र सिंह उर्फ राजेश एडवोकेट अपनी ननद के पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने राजस्थान 19 नवम्बर सांय अपने पुत्र हिमांशु सिंह को साथ में लेकर घर मे ताला डालकर गईं थी। बीती रात्रि शादी समारोह से लौटकर घर आयी और घर का ताला टूटा देख होश उड़ गये। अन्दर के कमरे का ताला तथा सेफ बक्सा खु...