बेगुसराय, अक्टूबर 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर थाना के आनंदपुर मोहल्ले में सूने पड़े दो घरों के चार कमरे से चोरों ने डेढ़ लाख नगदी समेत 40 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मंगलवार की शाम पुलिस पहुंची व मामले की जांच की। मकान मालिक अनिल कुमार मिश्र का पुत्र कन्हैया कुमार ने पुलिस को बताया कि मेरे मकान में मेरे अलावा गढ़पुरा थाना के कनौसी गांव निवासी कौशल किशोर की पत्नी प्रतिभा देवी किरायेदार है। छठ पूजा को लेकर सभी लोग अपने गांव गये थे। मंगलवार की शाम पहुंचा तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर कमरे में ताला टूटा हुआ है व सारे सामान इधर उधर बिखरे पड़े हैं। पुलिस को बताया कि तीन ग्राम का ढोलना, 10 ग्राम का कान वाला सोना का जेवर,12500 नगद के अलावा चांदी के सामान ...