बेगुसराय, जून 7 -- बेगूसराय निज प्रतिनिधि। शातिर चोरों ने शहर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर मोहल्ला में शातिर चोरों ने सूने पड़े घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। उसके बाद कमरे में प्रवेश कर 40 लख रुपए के हीरे, सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। पीड़ित ज्योति कुमार ने नगर थाने में चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। नगर थाना में दिए गए आवेदन में स्व.जवाहर सिंह के पुत्र ज्योति कुमार ने कहा है कि परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर धनबाद किसी काम से गए हुए थे। इसी दौरान 5 जून की रात घर में घुसकर चोरों ने 40 लख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी बहन एक शादी समारोह में लोहियानगर गई थी। वह भी सारे जेवरात मेरे घर पर छोड़ ग...