बेगुसराय, मई 8 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के बरैठ गांव में सूने पड़े एक घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गये। उसके बाद अंदर के तीन ताला तोड़कर तीन कमरे में घुस अल्मीरा तोड़ा। उसके अंदर रखे करीब पांच भर के सोने के अलावा, टीवी समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। पीड़ित मुकेश शर्मा ने बताया कि वह दो माह पहले घर में ताला मारकर सपरिवार कोलकाता आ गये थे। दो दिन पहलेएक महिला को बोले थे कि हमारे घर की देखभाल करते रहेंगे। मंगलवार की सुबह जानकारी मिली कि उसके घर में चोरी हो गयी। उन्होंने फोन पर बताया कि पांच भर सोना, टीवी समेत करीब तीन से पांच लाख रुपये के कीमती सामान रखे थे जो गायब था। घर के मुख्य दरवाजे का टूटा ताला नीचे गिरा हुआ था। बगलगीर सीता देवी ने बताया कि जब वह दूध लेकर अपने घर जा रही थी कि दे...