उरई, नवम्बर 13 -- उरई। नया पटेल नगर बैंक कॉलोनी में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बंद मकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने महिला के घर से पांच लाख रुपये के जेवरात व 60 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उरई के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी राजेश्वरी पत्नी रघुनाथ सिंह 7 नवंबर 2025 को बेटे के पास फतेहपुर गई थीं। बेटी निशा भी घर पर रहती थी, लेकिन 11 नवंबर की शाम घर का ताला लगा अपने घर आटा चली गई। उसी रात चोरों ने घर को निशाना बना वारदात को अंजाम दिया। राजेश्वरी जब घर लौटी तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर चैनल गेट का ताला टूटा पड़ा था। कमरे की दो अलमारियों के कुंडे टूटे मिले। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि दो सोने की नथनी, एक सोने की बेदी, चार सोने की चूड़ियां, एक सोने का हार, तीन जोड़ी सोने ...