बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता सूने घर में घुसे चोर मकान का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी ने घर पर काम करने वाले नौकरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी बीरेद्र सिंह पुत्र भूरा सिंह 20नवबंर को किसी काम से जबलपुर चला गया था। घरपर कोई नही था। तभी सूचना मौका देख मकान का ताला तोड़ कर चोर घर में घुस गए। सोने चांदी से बने जेवरात लेकर फरार हो गए। अगले दिन घर लौटे बीरेद्र ने देखा तो मकान के तीन ताले टूटे पड़े थे। गेादरेज में रखा सामान गायब था। बीरेद्र का कहना है कि 40ग्राम सोने से बने जेवरात, करीब एक किलो चांदी के बने जेवर ले गए है। आरोप लगाया कि गगन यादव युवक जुलाई माह से उनके घर पर काम करता था। आशंका की उसी ने यह चोरी की है। पुलिस ने गगन यादव के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर लिया है...