अमरोहा, सितम्बर 1 -- गजरौला, संवाददाता। चोरों ने मजदूर के सूने घर में नकब लगाकर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। रविवार की सुबह परिवार वालों के घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। तहरीर पुलिस को दी गई है। क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी सरफुद्दीन शनिवार की शाम परिवार के साथ जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर अपनी रिश्तेदारी में दफिने में गया था। रात को चोरों ने किसी समय घर में नकब लगाकर सोने-चांदी के जेवर व आठ हजार रुपये समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। रविवार की सुबह सरफुद्दीन घर पहुंचा तो अंदर बिखरा पड़ा सामान देखकर उसके पैरो तलै जमीन खिसक गई। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी ...