बहराइच, जून 24 -- बनारस गया था पूरा परिवार, चोरी की वारदात से छाया आंखों में अंधेरा पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस ने की तहकीकात बहराइच, संवाददाता। जिले में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों की वारदातों से लोगों में दहशत बढ़ रही है। पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा पुलिस कर नही पाती। चोर एक ओर बड़ी वारदात अंजाम दे देते है। गजपतिपुर के लोनियनपुरवा में चोरो ने सूने घर में घुस कमरे के ताले काट आलमारी, बख्शे में रखे कीमती सामान को पार कर दिया। पीड़ित जब घर आए तो उन्हे इसकी भनक लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की है। देहात कोतवाली के गजपतिपुर के मजरे लोनियनपुरवा निवासी रवि कुमार पाठक, उनकी पत्नी प्रिया पाठक, उनका बेटा बनारस 19 जून को बनारस गए थे। वहां से घर आने पर उन्हे अंदर जाने पर कमरों के ताले टूटे, सामान बिखरा मिला। चोर आलमारी में रखा चा...