कानपुर, नवम्बर 25 -- भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के शिवाजी नगर में 24 नवंबर की रात चोरो ने सूने घर को निशाना बनाया। घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरो ने घर पर रखे 50 हजार रुपये नगदी समेत जेवरात पा कर दिए। गृहस्वामी को जानकारी होने पर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई। शिवाजी नगर निवासी सेना के रिटायर्ड कर्मचारी वीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 24 नवंबर को वह सोमवार देर रात को मेडिकल कॉलेज अकबरपुर में रात ड्यूटी करने के लिए गए थे। पत्नी और बच्चे ससुराल में शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। घर सूना पाकर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस कर पचास हजार रुपये नगदी और जेवरात, रिवॉल्वर का लाइसेंस, सेना की सर्विस बुक, लैपटॉप, बच्चों के पढ़ाई के अभिलेख व अन्य जरूरी कागजा...