गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोला बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के दीपगढ़ गांव में 21 नवंबर की रात सूना घर पाकर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर तिजोरी में रखे लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपगढ़ निवासी रीना सिंह, पत्नी दुर्गविजय सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह 21 नवंबर को परिवार सहित मायके गई थीं। 22 नवंबर को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर पूरा घर बिखरा मिला और तिजोरी का लॉक भी टूटा हुआ था। तिजोरी से पांच सोने की अंगूठियां, दो सोने की चेन, चार पायल, बीस बिछिया, झुमका, झाला, चांदी का करधन और लगभग तीन हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी की वारदात की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...