संभल, जून 5 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटोला गांव में बीती मंगलवार रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपये की चोरी को अंजाम दे डाला। चोर घर की दीवार में कूमल लगाकर अंदर घुसे और नकदी के साथ कीमती जेवरात व बर्तन चुरा ले गए। पीड़ित कालीचरण, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव के बाहर बने घेर में रात गुजार रहा था, को बुधवार सुबह पड़ोसी गनपत ने घटना की जानकारी दी। जब कालीचरण घर पहुंचा तो देखा कि दीवार में बड़ा कूमल लगा हुआ था और कमरे में रखे बक्से से 80 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर (लगभग आधा किलो चांदी), पीतल के बर्तन समेत अन्य सामान गायब था। कालीचरण ने तत्काल कैला देवी थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांव में चोरी की इस दुस्साहसिक वारदात से लोगों में दहशत...