झांसी, नवम्बर 5 -- चोरों ने सूने घर पर धावा बोल लाखों की चोरी को अंजाम दिया। इस बार चोरों ने स्वास्थ्य कर्मचारी के घर वारदात को अंजाम दिया। इसके पहले भी इसी क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की चोरी का मामला चार माह पहले सामने आया था। घटना कोंछाभवर क्षेत्र की है। मे चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगद उड़ा लिया। परिवार तीन दिन बाद गांव से लौटा तो घर के सभी ताले टूटे मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू की है। गुरसरांय के मड़ोरी गांव निवासी श्याम सिंह मऊरानीपुर सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी हैं। हाल ही में उन्होंने झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के कोंछाभवर में नया मकान बनाया था, जहां परिवार रहता है।श्याम सिंह ने बताया कि वह 1 नवंबर को पत्नी अंजूलता के साथ देवउठनी एकादशी के अवसर पर गांव गए थे। सोमवार को लौटे तो मे...