संभल, अगस्त 7 -- नगर के हनुमानगढ़ी मोहल्ला में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए एक लाख रुपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गृहस्वामी चार धाम यात्रा पर गया हुआ था, और उसका परिवार बरेली जिले के फरीदपुर में ठहरा था। चोरी की तहरीर कोतवाली में दी गई है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुभदेव शर्मा, पुत्र मुन्नालाल, मोहल्ला हनुमानगढ़ी नई बस्ती में रिंकू ठाकुर के मकान में किराए पर रहता है। वह 10 दिन पूर्व चार धाम की यात्रा पर रवाना हुआ था और पत्नी-बच्चों को फरीदपुर, बरेली में छोड़ गया था। बुधवार सुबह 8 बजे, शुभदेव की मां कमला देवी जब दिल्ली से लौटीं, तो उन्होंने घर के मुख्य गेट पर टूटे ताले देखे। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी और बक्सों का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत बेटे को फोन कर घटना की जानकारी दी। घर से चोरRs.20,000 की...