फतेहपुर, नवम्बर 30 -- बहुआ। ललौली थाना के सिधाव गांव में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब तीन लाख का माल पार कर दिया। पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि परिवार के सभी लोग रिश्तेदारी गए थे। वापस घर लौटने पर दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, कपड़े, नकदी समेत अन्य कीमती सामान गायब था। चोर घर में लगे बैटरी और इनवर्टर भी उठा ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ललौली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष हैं। कुछ दिन पहले ही अढावल मोड़ के पास से एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था। जिसका अभी तक कोई पता नहीं लग सका है।

हिं...