शिमला, जनवरी 22 -- बर्फ के इंतजार में इस सर्दी शिमला की वादियां सूनी पड़ी हैं और होटल खाली दिखाई दे रहे हैं। जहां आमतौर पर दिसंबर-जनवरी में पर्यटकों की चहल-पहल रहती है, वहीं इस बार बर्फबारी न होने से पर्यटन सीजन फीका पड़ गया है और होटलों की बुकिंग 15 से 20 फीसदी तक सिमट गई है। नए साल के आसपास थोड़े समय के लिए रौनक लौटी थी लेकिन उसके बाद सूखा मौसम हावी हो गया ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड पर भीड़ कम है। बाज़ारों में वह हलचल नहीं दिखती जो शिमला की पहचान रही है। इसी बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने उम्मीद और चिंता दोनों बढ़ा दी हैं। विभाग ने आज से भारी बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि, तेज तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज 22 जनवरी को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंध...