लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र की अजान पुलिस चौकी पर सुबह 10 बजे तक चौकी प्रभारी और सिपाहियों की अनुपस्थिति से फरियादियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चौकी प्रभारी और सिपाही समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते, जिसके कारण अपराध और शिकायतों के निस्तारण में देरी होती है। फरियादी अपनी समस्याओं को दर्ज कराने के लिए बार-बार चौकी का चक्कर लगाते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। चौंकाने वाली बात यह है कि चौकी का भंडारी ही फरियादियों की तहरीर ले रहा है। फरियादी रामाआसरे ने बताया कि सुबह 10 बजे जब वे चौकी पहुंचे तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। मजबूरन उन्होंने भंडारी को तहरीर दे दी और चौकी प्रभारी को फोन किया। इस मामले में चौकी प्रभारी अशोक सिंह का कहना है कि चौकी में कुल पांच लोग स्टाफ में हैं। वह स...