खगडि़या, फरवरी 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि प्रयागराज के कुंभ हादसे में डूबे पसराहा थाना क्षेत्र के खोरा नाव (गांधी नगर) के सत्यम कुमार और बड़ी पसराहा के विशेष कुमार के परिजन गुरुवार को हताश हो सुनी आंखें और एकलौते जवान बेटे को खोने का दर्द लेकर चार दिन बाद कुम्भ से गुरुवार को वापस अपने गांव लौट आए। घर सहित आसपास आज भी मातम सा माहौल है। पिता की आंखें सूनी है। मां का कलेजा तार-तार हो रहा है। किसी अपने को पास पाकर फफक पड़ती है। पिता आज भी अपने आंसुओं से सूख गए आंखों से पुत्र का रास्ता देख रहा है। मलाल है कि मृत पुत्र के शव का अंत्येष्टि भी न कर सका। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को पसराहा थाना क्षेत्र के खोरानाव (गांधी नगर)के शत्रुध्न सिंह के एकलौते पुत्र 17 वर्षीय सत्यम कुमार और बड़ी पसराहा गांव के दुकानदार सत्यम चौधरी के पुत्र 18 वर्षीय विशेष कुम...