चित्रकूट, नवम्बर 5 -- कस्बे के मुख्य बाजार हनुमान मंदिर के पास सूना घर पाकर चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। गृह स्वामी उस दौरान अपने बच्चों को लेने ससुराल चला गया था। वापस लौटने पर मुख्य दरवाजे से लेकर अंदर कमरों में लगे ताले टूटे मिले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बाजार में रहने वाले चंद्रप्रकाश कचेर के दो माकान बने है। एक मकान में पूरा परिवार रहता है, जबकि दूसरे मकान में आना-जाना बना रहता है। पीड़ित ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की रात वह पत्नी और बच्चों को लिवाने अपनी ससुराल अमरकंटक चला गया था। जिससे उसके दूसरे वाले मकान में ताला बंद रहा। बीते 31 अक्टूबर को लौटने के बाद जब वह दूसरे वाले मकान पहुंचा तो दरवाजे की कुंडी टूटी और खिड़की खुली थी। वह खिड़की से देखने के बाद अंदर पहुंचा तो कमरों में पूरा सामान बि...