बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- सूद पर पैसा देकर प्रताड़ित करना इंसानियत के खिलाफ : सतीश बिन्द के बरहोग गांव पहुंचकर पूर्व विधायक ने की मातमपूर्सी फोटो: बिन्द नेता-बिन्द के बरहाग गांव में सोमवार को पूर्व विधायक सतीश कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। राजद नेता पूर्व विधायक सतीश कुमार सोमवार को बरहोग गांव पहुंचे। उन्होंने जहर खाने से मृत सोनी देवी के माता-पिता से मिलकर मातमपूर्सी की। साथ ही पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या करने की घटना शर्मसार करने वाली है। सूद पर पैसा देकर टार्चर करना इंसानियत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक तंगी का नहीं, जुल्म का सवाल है। पांच लाख रुपये के कारण पांच लोगों की जान चली गयी। एक परिवार की सारी दुनिया उजड़ गयी। परिवार में सिर्फ एक बच्चा बच...