हापुड़, दिसम्बर 2 -- हापुड़ । कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला नूरवफान गंज निवासी युवक ने सूद के बोझ और लगातार धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की। समय रहते परिजन ने उसे बचा लिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी युवक पर जान से मारने की धमकी देने और कई बार कमरे में बंद कर जबरन आॅनलाइन पैसे के मैसेज कराने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोठी गेट स्थित मोहल्ला नूरवफान गंज निवासी आरिश खान ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें बताया गया कि उसने एक लाख रुपये एक मोहल्ला निवासी युवक से ब्याज पर लिए थे। जिसमें आरोपी युवक ने 40 हजार रुपये उसे आॅनलाइन और 60 हजार रुपये नगद दिए थे। पीड़ित ने बताया कि उसने अब तक 25 हजार रुपये महीने ब्या के हिसाब से अब तक वह तीन लाख रुपये वापस कर चुका है। लेकिन उसके बाद भी आरोपी उ...