कानपुर, दिसम्बर 18 -- पुखरायां,संवाददाता। सूदखेार से त्रस्त पुखरायंा कस्बे के चूनी चोकर कारोबारी ने सुसाइड नोट लिखकर बुधवार दोपहर में तेजाब पी लिया। गंभीर हालत में परिजन उनको उपचर के लिए कानपुर ले गए। वहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। मामले में उनकी पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल व सुसाइड नोट कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। पुखरायां कस्बे में रहने वाले पैंतालीस वर्षीय शिव गणेश तिवारी चूनी चोकर का कारेाबार करते थे। उनके मोहल्ले में रहने वाले चंद्रप्रकाश पुत्र अहिबरन सिंह यादव जो प्राथमिक विद्यालय कान्हपुर नदीगांव जालौन में सहायक अध्यापक है को उन्होने पांच लाख रुपये अपनी पहचान का हवाला देकर वर्ष 2022 में राजेश द्विवेदी पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम हासा बबीना थाना कदौरा जालौन से दिलाए थे।आरोप है कि चंद्रप्रकाश ने बाद में रुपये वा...