हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 13 -- यूपी में फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में सूदखोर से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की रात में प्रताड़ित कर रहे सूदखोर ने उसके घर जाकर उससे मारपीट कर दी थी। युवक की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। मामले में जांच की जा रही है। टूंडला के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 34 वर्षीय राकेश पुत्र हरीचरन ऑटो चालक था। उसके भाई ने बताया कि राकेश ने सोने के आभूषण गिरवी रखकर सूदखोर मिंटू चक निवासी नई बस्ती से ब्याज पर पैसा लिया था। राकेश ने जितना रुपया लिया था उससे ज्यादा अदा कर दिया, लेकिन उसके बाद भी सूदखोर ने उसका जेवर नहीं दिया। वह ब्याज को लेकर उसे परेशान करता था। परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार रात सूदखोर ने घर आकर गाली-गलौज की एवं राक...