मेरठ, अक्टूबर 25 -- लोहियानगर की पहलवान कॉलोनी में सूदखोर की धमकी से परेशान युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने शव को आरोपी के घर के बाहर रखकर हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों पक्ष में बैठक कराई। पीड़ित परिवार के मकान के दस्तावेज सूदखोर ने वापस कर दिए और रकम भी वापस कराई। इसके बाद समझौता हुआ। पहलवान कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अरमान ने सूदखोर से 70 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। इसकी एवज में अपने मकान के दस्तावेज उसके पास रखवाए थे। अरमान ब्याज की रकम के रूप में अभी तक 3 लाख रुपये का भुगतान कर चुका था। बावजूद इसके आरोपी ने एक दिन पहले अरमान के घर पहुंचकर 50 हजार रुपये बकाया बताते हुए धमकाया। कहा रकम नहीं दी तो अरमान का मकान किसी अन्य को बेच देगा। इसके बाद अरमान की हालत बिगड़ गई और उसके सीने में दर्द होने ल...