प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज। एयरफोर्स के एमटीएस कर्मचारी हेमेंद्र सिंह ने सूदखोर से परेशान होकर जान दे दी। हेमेंद्र का शव घर के समीप डेयरी में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने गांव के ही एक सूदखोर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। गांजा गांव निवासी रामाश्रय सिंह एयरफोर्स के रिटायर कर्मचारी हैं। इनके दो बेटों में बड़ा 30 वर्षीय हेमेंद्र सिंह एयरफोर्स में एमटीएस का कर्मचारी था। हेमेंद्र ने घर के समीप ही डेयरी शुरू की थी। डेयरी के टीनशेड के अंदर बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे हेमेंद्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। थोड़ी देर बाद परिजन जब उसे बुलाने पहुंचे तो फंदे पर हेमेंद्र का शव लटका देखा। इससे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी कि गांव का किराना व्यापारी तिकलराज सिं...