नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अशोक विहार में सूदखोर ने नाबालिग बेटों और दामाद के साथ मिलकर कर्जदार युवक पर हमला कर दिया। उन्होंने घर में घुस कर युवक की पिटाई की और चाकू से गोद दिया। पुलिस ने शनिवार देर रात घटना के दो घंटे के बीतर आरोपी सूदखोर और उसके दो नाबालिग बेटों को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार चमन कश्यप पानी का कारोबार करता है और अशोक विहार फेज वन में रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी मोनिका ने दो साल पहले ताहिर से 20 हजार रुपये सूद पर लिए थे। वे लगातार सूद दे रहे थे और इस साल मार्च में इन्होंने ताहिर को दस हजार रुपये एक साथ दे दिया। वे अब तक 20 हजार के बदले ताहिर को 45 हजार रुपये दे चुके थे और इसके बाद भी वह रुपये मांग रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच में विवाद चल रहा था। चमन ने बताया कि वह अपनी पत्नी क...