गुड़गांव, सितम्बर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने सूदखोरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 20 बाइक और एक कार बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य सूदखोरों के अवैध धंधे पर लगाम लगाना है। पुलिस को थाना न्यू कॉलोनी की टीम को नौ सितंबर को एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक, ज्योति पार्क, गुरुग्राम का रहने वाला अजिंद्र उर्फ अन्नू खटाना अधिक ब्याज दर पर लोगों को पैसे देता था। अगर कोई व्यक्ति समय पर ब्याज नहीं चुका पाता था, तो वह उसकी गाड़ी, बाइक या दूसरी संपत्ति अपने कब्जे में ले लेता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और अजिंद्र के घर पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को 20 बाइक और एक कार मिली, जिन्हें पुलिस ने तुरंत अपन...