हिटी, अगस्त 30 -- रिश्ते की बहन को उधार दिए 80 हजार रुपये अदा करने के बावजूद ब्याज के दो लाख रुपये निकालने वाले सूदखोर ने परिवार के सामने शर्त रख दी कि ब्याज की रकम तुरंत अदा करो नहीं तो बेटी का निकाह मुझसे कर दो। सूदखोर की इस डिमांड से युवती की मां हैरान रह गई। युवती एमए की छात्रा है, जबकि सूदखोर शादीशुदा और उम्रदराज है। परिवार ने इससे इंकार किया तो आरोपी ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। थाना पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित परिजनों ने सीओ से गुहार लगाई है। किठौर क्षेत्र में एक गांव निवासी दंपति शनिवार को मऊखास स्थित सीओ किठौर कार्यालय पर पहुंचा। महिला ने बताया कि आरोपी उसका मौसेरा भाई है और वह ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। कई माह पहले उन्होंने परेशानी की हालत में उससे 80 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। इस रकम को वह लौटा चुकी है...