मेरठ, जुलाई 4 -- टीपी नगर क्षेत्र के रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक ने क्षेत्र में ही रहने वाले सूदखोर पर अपना मकान हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि ब्याज सहित मोटी रकम चुकाने के बावजूद सूदखोर ने उसके ऊपर पांच लाख की रकम बकाया बताकर ई-रिक्शा चालक के मकान पर कब्जा कर लिया। वहीं, थाना पुलिस इस मामले में उल्टा सूदखोर का ही साथ दे रही है। गुरुवार को नई बस्ती निवासी ई-रिक्शा चालक अभिषेक अपने परिजनों और क्षेत्रवासियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। अभिषेक ने बताया कि नई बस्ती निवासी व्यक्ति लोगों को ब्याज पर पैसे देता है। कुछ महीनों पहले अभिषेक ने भी गजे सिंह से 20 हजार की रकम उधार ली थी। जिसकी एवज में अभिषेक ने ब्लैंक चेक दिए थे। आरोप है कि ब्याज सहित लगभग 45 हजार की रकम चुकाने के बावजूद अभिषेक के ऊपर पांच लाख की रकम बकाया बताकर उसके मकान...