कानपुर, जून 6 -- -बैंक कर्मी ने गोविंदनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट कानपुर दक्षिण, संवाददाता। गोविंदनगर क्षेत्र में बैंक कर्मी को सूदखोरों ने तंग कर दिया। पीड़ित ने ब्याज सहित मूलधन चुका दिया, इसके बावजूद उसे बंधक बनाकर पीटा। और रुपये की मांग की न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उद्योग नगर निवासी राजकुमार भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की हालसी रोड शाखा में कार्यरत हैं। राजकुमार के मुताबिक आर्थिक परेशानी और मकान बनवाने के लिए वर्ष 2019 में दयानंद विहार निवासी दोस्त मंजूर आलम के जरिए मैनावती मार्ग में एनआरआइ सिटी के सामने रहने वाले मनोज और अंकित से मिला था। जरूरत के लिए 60 हजार कर्ज लिया। 42...