शाहजहांपुर, अगस्त 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सूदखोरों के आतंक से जिले में एक और मामला सामने आया है। पांच दिन पहले दुर्गा एंक्लेव में दंपति ने बच्चे सहित आत्महत्या कर ली थी। वहीं अब बिजलीपुरा के आलम ने सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इधर पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजलीपुरा मोहल्ला निवासी अजरा बानो ने बताया कि उनके पति आलम पुत्र स्वर्गीय नसरुद्दीन ने डेयरी के काम में नुकसान होने पर पार्षद प्रदीप सक्सेना निवासी मोहल्ला मंडी, मोहम्मद शबाब निवासी दुर्गा टॉकीज, नदीम निवासी बिजलीपुरा और सलीम पुत्र इलियास निवासी बांडी गांव से रुपये उधार लिए थे। अजरा बानो का कहना है कि सभी रुपये ब्या...