बिजनौर, नवम्बर 4 -- नगीना में चार दिन पूर्व ट्रेन के आगे कूदकर जान देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों का आरोप है कि सूदखोरों के दबाव से परेशान होकर युवक राहुल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। मृतक की पत्नी ने एसपी को पत्र देकर सूदखोरों पर डरा-धमकाकर जमीन का बैनामा कराने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही नगीना पुलिस पर कार्रवाई न करने की शिकायत भी की है। नगीना के मोहल्ला लाल सराय निवासी राहुल सैनी पुत्र हरीश सैनी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया था। पीड़िता ने बताया कि उसका पति राहुल सैनी वर्ष 2015 से ही सूदखोरों के सिंडिकेट के जाल में फंसा हुआ था। सूदखोरों ने उसे ऊंचे ब्याज पर पैसे देने के नाम पर लगातार धमकाया और प्रताड़ित किया। आरोप है कि उन्होंने जमीनों के...