प्रयागराज, जनवरी 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड चकदोंदी मोहल्ले में रहने एक बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि सूदखोरों से तंग आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया, हालांकि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जेल रोड चकदोंदी इलाके में रहने वाले 65 वर्षीय बच्चा लाल एसबीआई के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से रिटायर हुए थे। उनके चार बेटे अरुण, अरविंद, राहुल और रजत हैं। बच्चा लाल कुछ समय पहले ही रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी सीता देवी के मुताबिक रविवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में गए और कमरा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो पत्नी सीता देवी ने अंदर झांक कर देखा वह फांसी के फंदे से लटक रहे थे। सीता देव...