लखनऊ, अप्रैल 24 -- पारा के डिप्टी खेड़ा में गुरुवार को सूदखोरों से परेशान होकर महिला ने बेटे को फोनकर अपना ख्याल रखने की बात कही। मां का फोन आने पर बेटा मामा के साथ घर लौटा। मां को कई आवाजें दी। जवाब नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा। जहां मां फंदे से लटक रही थी। बेटे ने मामा की मदद से उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया। घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला ने सूदखारों से परेशान होने की बात लिखी। ढाई लाख रुपये के बदले 23 हजार हर महीन दी किश्त पारा के डिप्टी खेड़ा निवासी पीड़िता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि 22 माह पहले उन्होंने पति के इलाज के लिए पारा के ही चार लोगों से ढाई लाख रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। जिसके बदले में आरोपितों ने मकान का एग्रीमेंट भी करवा लिया था। हर महीने वह 23 हजार रुपये किश्त दे रहीं हैं। इसके बा...