बिजनौर, जुलाई 5 -- धामपुर। किरारखेड़ी की एक विधवा महिला ने एएसपी पूर्वी से शिकायत कर सूदखोरों पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। आरोप है 40 हजार रुपये ब्याज सहित चुकाने पर भी आठ लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। विधवा नसरीन ने एएसपी पूर्वी अमित किशोर श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है। नसरीन ने शिकायत में बताया कि उसके पति मुकीम ने गांव के सूदखोर व उसके पुत्र से 40 हजार रुपये उधार लिए थे। जो पांच हजार रुपये ब्याज के मिलाकर 45 हजार रुपये चुका दिए। आरोपी बाप-बेटे अब आठ लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और मकान कब्जाने की धमकी दे रहे हैं। नसरीन का आरोप है कि तनाव में आकर उसके पति की मौत हो चुकी, लेकिन सूदखोरों का उत्पीड़न अब भी नहीं रुका।अब आरोपियों ने उसके...