फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- यूपी में फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवक ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सूदखोर की धमकी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मथुरा नगर निवासी 40 वर्षीय राजनारायण उर्फ राजेश पुत्र सत्य नारायण उर्फ सत्ते रोडवेज बस स्टैंड के सामने कचौड़ी की दुकान करता था। उसने शनिवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी। देखते ही देखते वह बेहोश हो गया। उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया। यह भी पढ़ें- रात को करवाचौथ का व्रत रखा सुबह मृत मिली महिला, कुर्सी पर रखा था शवश...