मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सूतापट्टी डोंबा पोखर स्थित एक कपड़े के गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। दुकानदार और स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम देर रात तक आगे बुझाने में जुटी रही। बताया गया कि आगे मकान के दूसरी मंजिल स्थित गोदाम में लगी। वहां जाने वाली गली काफी संकीर्ण है। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ी भी उस गली ले जाने में काफी मुश्किल हो रही है। किसी भी तरह सामने वाले मकान से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...