मऊ, दिसम्बर 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) हिन्दुस्तान। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतगत आजमगढ़ रोड स्थित सूतरही गांव के पास शनिवार की सुबह लगभग सात बजे सड़क पर बिखरे गन्ने को देखकर अचानक ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रक के पीछे चल रही टोरंटो गैस आपूर्ति टैंकर और निजी बस में पीछे से टक्कर हो गई। घटना के बाद निजी बस में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त निजी बस को जेसीबी के माध्यम से सड़क किनारे लगाया गया। दुर्घटना के कारण एक घंटे पर सड़क पर आवागमन बाधित रहा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक निजी बस शनिवार की भोर में मुहम्मदाबाद गोहना से लखनऊ के लिए सवारी लेकर रवाना हुई थी। इसी बीच कोतवाली क्षेत्र अंतगत आजमगढ़ रोड स्थित सूतरही गांव के पास सड़क पर गन्न...